हमारे Blog साइट starvault.in में आपका स्वागत है। आज हम इस Blog Post के माध्यम से क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की Net Worth तथा Earning Sources का विस्तार से वर्णन करेंगे। हमारी इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्तियों की Net Worth तथा Earning Sources के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ। इनकी स्कूली शिक्षा शारदा आश्रम विद्या मंदिर से हुई। इन्हे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौख था। सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में 34 हजार से ज्यादा रन तथा कुल 100 शतक बनाये है। ऐसा करने वाले ये विश्व के इकलौते क्रिकेटर है। सचिन तेंदुलकर ने अपने कैरियर में कुल 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे मैच, 1 T20 मैच, तथा 310 फर्स्ट क्लास मैच खेले है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच से की तथा नवंबर 2013 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर से सन्यास ले लिया। हालाँकि ये अभी भी विभिन्न Legend League Tournament खेलते नजर आते है तथा क्रिकेट प्रेमियों को मनोरंजित कर रहे है। ये राज्य सभा के सांसद भी रह चुके है।
सचिन तेंदुलकर : Awards ?
अर्जुन अवार्ड – 1994
राजीव गाँधी खेल रत्न – 1997
पदम् श्री अवार्ड – 1998
पदम् विभूषण – 2008
भारत रत्न अवार्ड – 2014
सचिन तेंदुलकर की Net Worth ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की Net Worth लगभग 1500 करोड़ रुपये है। हालाँकि इन्होने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर से सन्यास ले लिया है परन्तु सचिन तेंदुलकर की Net Worth में कोई गिरावट नहीं हुई क्योंकि ये विभिन्न ब्रांड्स का प्रमोशन करते है तथा एक ब्रांड से 3-5 करोड़ रुपये तक चार्ज करते है। इसके अलावा इनका True Blue नाम से एक Clothing ब्रांड भी है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर की Net Worth में विभिन्न कंपनियों में इन्वेस्टमेंट एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
सचिन तेंदुलकर : Property ?
Luxurious Bungalow in Bandra (लगभग 100 करोड़)
Apartment in Rustanjee Seasons at BKC
A house in London
Vechicles (Ferrari 360 Modena, BMW i8, BMW XM5, Nissan GT-R, Lamborghini Urus, Volvo S80, Porsche Cayenne Turbo, Audi Q7)
सचिन तेंदुलकर : Earning Sources ?
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तो क्रिकेट से उनको उतनी इनकम नहीं होती है हालाँकि वो IPL फ्रैंचाइज़ी Mumbai Indians से जुड़े है तो वहाँ से कुछ इनकम तथा वो विभिन्न Legend League Tournament खेलते है उनसे भी कुछ इनकम होती है। परन्तु वर्तमान में इनकी Earning के महत्वपूर्ण Sources ब्रांड Endorsement तथा Investment आदि ही है।
- Brand Endorsement – BMW India, Adidas, Pepsi, TVS, MRF TYRE, Reynolds, Boost, Unacademy, Luminous India, Castrol India, Sunfeast, Mutual Fund Sahi Hai, Aviva Insurance, VISA, Sanyo, PayTM, First Games, Ageas Federal Life Insurance आदि इनके ब्रांड इनके द्वारा प्रमोट किये जाते है।
- Investment – 5 Cr. का निवेश Azam Engineering Limited में, ISL Franchise kerala Blasters और Bangluru Blasters में निवेश, International Tannis Premier League की Mumbai Franchise में निवेश, Sach and Spinny जैसे Startups में निवेश, ये Pro Kabbadi League की टीम Tamil Thalaivas के Co-owner भी है।
- True Blue – ये सचिन तेंदुलकर का Personal Clothing ब्रांड है जो Arvind Fashion Brand Limited के साथ एक Joint Venture है। इसे 2016 में लॉन्च किया गया तथा 2019 में इसे अमेरिका और इंग्लैंड में भी लॉन्च किया गया।
- Sachin & Tendulkers – मुंबई और बंगलुरु में सचिन तेंदुलकर की एक Restaurant Chain है जिसके owner सचिन तेंदुलकर सर ही है।
सचिन तेंदुलकर : Philanthropy ?
सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक महान इंसान भी है। ये समाज में जरूरतमंदों की सहायता के लिए philanthropy के काम करते है जो निम्न है –
Sachin Tendulkar foundation – यह Foundation शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करता है तथा उनके बेहतर भविष्य के लिए काम करता है।
Akashay Patra Foundation – यह स्कूली बच्चों को पोषक भोजन प्रदान करता है। सचिन तेंदुलकर इन Foundation के प्रमुख contributors में से एक है।
2008 से सचिन तेंदुलकर UNICEF के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए है जो समाज में Hygene & Sanitaion को promote करता है।