विराट कोहली भारत के एक स्टार क्रिकेटर है जिन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 से ज्याद रन तथा 81 शतक बनाये है। ऐसा करने वाले ये सचिन तेंदुलकर के बाद विश्व में केवल दूसरे क्रिकेटर है। विराट एक क्रिकेटर के तौर पर जितना सफल है वे एक व्यवसायी तथा निवेशक के रूप में भी उतना ही सफल है। विराट कोहली की कुल Net Worth 1050 करोड़ रुपये है। ये क्रिकेट खेलने अलावा अलग-अलग Startups में निवेश करते है जैसे- RAGE Coffee, Blue Tribe, Chisel Fitness आदि। इसके अलावा ये कई ब्रांड्स के Co-owner तथा Brand Ambassador भी है जैसे – WROGN, One8 Commune, Nueva आदि। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम विराट कोहली की Net Worth, Property एवं Earning Sources का विस्तार से वर्णन करेंगे।
विराट कोहली : परिचय –
विराट कोहली : Properties (संपत्ति) ?
मुंबई में फ्लैट – लगभग 34 करोड़
Alibaug में Farmhouse – लगभग 19.24 करोड़
Gurugram में Banglow – लगभग 80 करोड़
Car Collection (Lamborghini Huracan, Audi A8L QW12 Quattro, Audi R8 V10, Audi R8 LMX, Bentley Continental GT Mulliner, Bentley Flying Spur)
विराट कोहली : Earning Sources –
क्रिकेट –
BCCI Annual Contract – 7 करोड़
प्रति टेस्ट मैच फीस – 15 लाख
प्रति वनडे मैच फीस – 6 लाख
प्रति टी20 मैच फीस – 3 लाख
IPL Season फीस – 21 करोड़ (2025)
अन्य Sporting टीम Co-Ownership –
FC Goa (Football) – 25 % Share Holding
UAE Royals (Tennis)
Benguluru Yodhaas (Pro Wrestling)
सोशल मीडिया (Social Media) –
इनके इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन Followers है और ये प्रति पोस्ट 9.5 – 11.25 करोड़ रुपये चार्ज करते है।
इनके X (Twitter) पर 64 मिलियन Followers है अतः ये एक पोस्ट का लगभग 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते है।
ब्रांड Endorsement –
विराट कोहली लगभग 32 ब्रांड्स को प्रमोट करते है। ये एक ब्रांड Promotion का 3-10 करोड़ रुपये चार्ज करते है। हालाँकि ये ब्रांड के साथ शेयर बेस पर भी प्रमोशन डील करते है जिसमें कंपनी इनको प्रमोशन के बदले अपने शेयर transer करती है जैसे – Digit Insurance, Blue Tribe आदि।
कोहली द्वारा Funded Statrups –
RAGE Coffee, Blue Tribe, Sport Canva, WROGN – Universal Sportsbiz, CHISEL Fitness (30 % Share Holding), Mobile Premier League, Digit Insurance, Hyperice इत्यादि।
कोहली द्वारा Owned या Co-owned Startups –
One8 Commune Restaurant, Nueva Restaurant, PumaXOne 8 Commune (Sports accessories), WROGN (Clothing Brand), Stepathlon
कोहली द्वारा Promoted ब्रांड –
Myntra, Duroflex, Puma, Audi India, HSBC, Lunor, Noise, Toothsi, Blue Tribe, Hero MotoCorp, Rage Coffee, Amaze India, Star Sports, Blue Star, Mobile Premire League, MRF Tyre, Phillips India, Digit Insurance, Wrogn, Manyavar, Great Learning, Too Yumm, Himalya, Volini, Boost, Vivo, Uber, Muthoot FinCorp, Hyperice, Herbal Nutrition, Luxor, Wellman, American Tourister, Shyam Steel, Avas Living, O’cean Beverages, Essilor, Batwrap, LivSpace आदि।