ग्रैंडमास्टर से क्रिकेटर बनने की amazing कहानी ! जानिए Best क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की Net Worth और चौंका देने वाली Property

हमारे वेबसाइट starvault.in में आपका स्वागत है। आज हम ग्रैंडमास्टर से क्रिकेटर बनने वाले युजवेंद्र चहल की Net Worth तथा उनकी Property के बारे में विस्तार से जानेंगे। हमारी इस साइट पर ऐसे ही महत्वपूर्ण लोगो की Net Worth तथा Wealth के बारे में जानकारी दी जाती है। इसी कड़ी में आज हम भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की चर्चा करेंगे की युजवेंद्र चहल की Net Worth तथा Property कितनी है ? साथ ही में उनके Earning Sources के बारे में भी जानेंगे।

युजवेंद्र चहल जिनका जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद में हुआ। ये बचपन से शतरंज खेलते थे तथा इन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर शतरंज में भारत प्रतिनिधित्व भी किया है लेकिन बाद में ये क्रिकेट खेलने लग गए। युजवेंद्र चहल ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने शतरंज तथा क्रिकेट दोनों में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। ये दाएं हाथ के लेगब्रेक (wrist spinner) गेंदबाज है। इन्होंने अपना वनडे और T20 डेब्यू साल 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया। युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए कुल 72 वनडे मैच और 80 T20 मैच खेले है जिनमें इनके नाम कुल 217 अंतराष्ट्रीय विकेट है। युजवेंद्र चहल IPL में पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे उसके बाद राजस्थान रॉयल टीम का हिस्सा बने। इस साल IPL 2025 के लिए हुए ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। युजवेंद्र चहल ने 2020 में यूटूबर, कोरियोग्राफर तथा डांसर धनश्री वर्मा से शादी की थी। हाल ही में खबर आ रही है की इन दोनों का तलाक होने जा रहा है।

युजवेंद्र चहल की Net Worth ?

India.com के अनुसार युजवेंद्र चहल की Net Worth 45 करोड़ रुपये है तथा इनकी पत्नी धनश्री वर्मा की Net Worth 25 करोड़ रुपये है। युजवेंद्र चहल क्रिकेट के पास अलावा एक सरकारी नौकरी भी है। ये Incometax विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा ये ब्रांड promotion करके भी अच्छी खासी Earning करते है।

महिंद्र सिंह धोनी की Net Worth जानने के लिया यहाँ Click करें ।

युजवेंद्र चहल की Net Worth

युजवेंद्र चहल की Property ?

युजवेंद्र चहल के पास गुरुग्राम में एक आलीशान घर है जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है। तथा इनके पास कई लक्ज़री गाड़ियां भी है जिनमें (Porsche Cayenne S, Rolls Royce chariot (कीमत लगभग 6.22 करोड़), Lambourghini Centenario(कीमत लगभग 6.25 करोड़), Mercedes Benz) प्रमुख है।

युजवेंद्र चहल के Earning Sources ?

युजवेंद्र चहल के Earning Sources में क्रिकेट (BCCI तथा IPL), सरकारी नौकरी, ब्रांड Endoresement आदि शामिल है।

  1. क्रिकेट (Cricket) – युजवेंद्र चहल BCCI के central contract लिस्ट की ग्रेड C के तहत आते है अतः इनको सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते है। इसके अलावा इन्होंने IPL में अब तक 61.9 करोड़ रुपये की Earning की है।
  2. Brand Endorsement – युजवेंद्र चहल की Net Worth में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। युजवेंद्र चहल एक ब्रांड डील के लगभग 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते है। इनके Brand Endorsement निम्न प्रकार है –
    Acuvue – यह Johnson & Johnson सहायक कंपनी Johnson & Johnson Vision द्वारा निर्मित एक Disposable Contact Lens brand है।
    Clove Dental – इसे 2011 में स्थापित किया गया। यह Star Dental Centre Private Limited का एक ब्रांड हैजो भारत में डेंटल Clinic सबसे बड़ा नेटवर्क है।
    FanCraze – यह 2019 में अंशुम भांबरी तथा कुशाग्र कोहली द्वारा स्थापित एक Cricket Fan Engagement Platform है जो क्रिकेट संबंधी डिजिटल वस्तुओं के संग्रहण और व्यापार की अनुमति देता है।
    NIKE – यह अमेरिकन Sports Wear Brand है।
    Playing11 – यह एक फैंटसी प्लेटफॉर्म है जिसकी स्थापना 2018 में सौरभ झा द्वारा की गई।
    Vivo – यह एक चीनी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो स्मार्टफोन तथा उससे सम्बंधित उपकरणों, सॉफ्टवेयर तथा ऑनलाइन डिजाइनों विकसित करती है।
    OnePlus – यह एक चीनी स्मार्टफोन ब्रांड है जिसकी स्थापना 2013 में पीटर लाउ और कार्ल पेई ने की थी।
    Rooter – यह भारत का एक Gaming और e-sports कंटेंट प्लेटफार्म है।
    Moz – यह एक SEO कंपनी है।

Leave a Comment