खेल रत्न, ओलंपियन मनु भाकर की Net Worth और Earning Sources

इस Blog के माध्यम से हम खेल रत्न, ओलंपियन मनु भाकर की Net Worth और Earning Sources के बारे जानेगे। मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव हुआ। इनके पिता मरीन इंजीनियर और माता स्कूल प्रिंसिपल थी। शुरुआत में मनु भाकर अपने पिता की लइसेंसी पिस्टल से शूटिंग प्रशिक्षण करने लगी। मनु भाकर को 2012 ओलंपिक के बाद गठित राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) व्यक्तिगत कोच रखने मिली और भारत के प्रसिद्ध कोच जसपाल राणा ने इनको कोचिंग शुरू किया।

हाल ही में मनु भाकर को राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता। ये एक ही ओलंपिक पदक जितने वाली आजादी के बाद पहली भारतीय एथलीट बन गई। इन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों तथा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते है।

मनु भाकर की यात्रा अपने पिता द्वारा 1.5 लाख रुपये के शुरुआती निवेश से शुरू हुई। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद मनु भाकर की Net Worth तथा ब्रांड वैल्यू में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है। जहाँ ओलंपिक जाने से पहले मनु भाकर की Net Worth 60 लाख थी वो वर्तमान में Deccan Herald एवं विकिपीडिया के अनुसार 12 करोड़ रुपये है। एक रिपोर्ट के अनुसार पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद इनकी ब्रांड वैल्यू बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो गई है। ये टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) का हिस्सा भी थी जिसमें इनको लगभग 12 लाख रुपये मिले इसी के साथ के साथ इनको Annual Calender for Training and Competition (ACTC) के तहत इनको लगभग 1.5 करोड़ रुपये मिले।

मनु भाकर : Earning Sources

मनु भाकर की Earning का एक महत्वपूर्ण Source उनके इनाम के रूप में आता हैजो प्रतिस्पर्धा जितने के बाद इनको मिलता है। जिसे पेरिस ओलंपिक के बाद Minister of Youth Affairs and Sports द्वारा 30 लाख रुपये तथा हरियाणा सरकार ने मनु भाकर को 5 करोड़ रुपये नगद इनाम दिया। इनाम के अलावा ये इनकी इनकम ब्रांड Endorsement से भी होती है। ये भारत के प्रसिद्ध ब्रांड Nothing India तथा Performax की ब्रांड Ambassador है। इनके अलावा ये कुछ अन्य ब्रांड को भी प्रमोट करती है जो निम्न है –
Coca Cola
KFC
Godrej
IndiaGate
MakemyTrip
Golden Bullet

मनु भाकर भारत सरकार के मंत्रालय Ministry of Ports, Shipping and waterways की Ambassador भी है।

मनु भाकर की महत्वपूर्ण उपलब्धियां –

पेरिस ओलंपिक 2024 – 2 कांस्य पदक (10 मीटर पिस्टल सिंगल & मिश्रित टीम इवेंट)
Commonwealth Games – 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड
Asian Games – 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड
यूथ ओलम्पिक – 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड तथा 10 मीटर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में सिल्वर
ISSF वर्ल्ड कप – व्यक्तिगत और मिश्रित टीम दोनों में विजेता

1 thought on “खेल रत्न, ओलंपियन मनु भाकर की Net Worth और Earning Sources”

Leave a Comment