मनीष पाण्डे की शानदार Net Worth 2025 : चौंकाने वाली आय और संपत्ति का खुलासा

हमारी वेबसाइट starvault.in में आपका स्वागत है। आज हम भारत के पहले IPL शतकवीर मनीष पाण्डे की शानदार Net Worth तथा उनकी Earning के बारे में जानेंगे। हमारी इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न प्रमुख व्यक्तियों की संपत्ति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है। इसी श्रंखला में आज हम मनीष पाण्डे के संपत्ति के बारे में जानेंगे।

मनीष पाण्डे जिनका पूरा नाम मनीष कृष्णानंद पाण्डे है। इनका जन्म 10 सितम्बर 1989 को नैनीताल, उत्तराखंड में हुआ। ये दाएं हाथ मध्यम क्रम के बल्लेबाज है जिन्होंने अपना वनडे तथा T20 डेब्यू साल 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया। इन्होंने भारत के लिए 29 वनडे मैच तथा 39 T20 मैच खेले है। जिसमें मनीष पाण्डे ने कुल 1275 रन बनाये है। मनीष पाण्डे IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय है। इन्होंने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जेर्स के खिलाफ नाबाद 114 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया में हालाँकि इनका निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा अतः इन्हें जल्द ही इंडियन टीम के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया। मनीष पाण्डे ने अपना अंतिम T20 मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला वहीं इन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला। ये डोमेस्टिक में कर्नाटक की तरफ से खेलते है। वहां भी 2020 के बाद से कोई निरंतर अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। IPL में भी इनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली।

मनीष पाण्डे की शानदार Net Worth ?

मनीष पाण्डे की शानदार Net Worth

हालाँकि मनीष पाण्डे की शानदार Net Worth के बारे में सार्वजानिक रूप से कोई authentic जानकारी नहीं है परन्तु कई रिपोर्ट्स के अनुसार मनीष पाण्डे की Net Worth लगभग 63 करोड़ रुपये है। मनीष पाण्डे की शानदार Net Worth में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा क्रिकेट से ही आता है। इसके अलावा ये कुछ ब्रांड Endorsement भी जिनसे इनको काफी Earning होती है।

मनीष पाण्डे की Property ?

मनीष पाण्डे का बेंगलुरु में एक आलीशान घर है जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है। इनको luxury कारों का भी बहुत शौख है इनके गैराज में कई luxury गाड़ियां जैसे {Mercedes Benz, Audi Q7, Suzuki Hayabusha (bike)} है।

मनीष पाण्डे के Earning Sources ?

मनीष पाण्डे की शानदार Net Worth में क्रिकेट का महत्वपूर्ण योगदान है। IPL इनकी Earning का सबसे प्रमुख source है। इसके अलावा ये ब्रांड डील से भी Earning करते है। इनकी मुख्य Earning Sources निम्न प्रकार है –

  1. क्रिकेट (Cricket) – हालाँकि मनीष पाण्डे वर्तमान में BCCI central contract की लिस्ट में नहीं है फिर भी ये कर्नाटक के लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आते है। IPL मनीष पाण्डे की Net Worth का महत्वपूर्ण source है। मनीष पाण्डे अब तक IPL के सभी सीजन से 59.4 करोड़ रुपये Earn कर चुके है।
  2. Brand Endorsement – कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनीष पाण्डे एक ब्रांड डील से 50 लाख – 1 करोड़ रुपये चार्ज करते है। ये निम्न ब्रांड Promote करते है
    Grey Nicolls – यह एक English Cricket Equipment व Clothing ब्रांड है। इसे H J Grey और L J Nicolls ने स्थापित किया।
    Gilette – Global Men’s grooming brand that dominate the wet shaving category.
    Helix Watches – यह Watchmaker Timex द्वारा Launched पहली Made-in-India smartwatch है।

मनीष पाण्डे हालाँकि मध्यक्रम में टीम को मजबूती देने के लिए जाने जाते है तथा ये तकनीकी रूप से भी काफी मजबूत खिलाड़ी है जो स्पिन काफी अच्छा खेलते है। लेकिन इनके प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव के चलते इनको टीम से बाहर कर दिया गया। इन्होंने 2014 के IPL फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 94 रनों की पारी खेली उसके बावजूद इस बार के ऑक्शन में इनको केवल 75 लाख के बेस प्राइज पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया।

 

Leave a Comment