कितना कमाते है शाहरुख खान ? शाहरुख खान की Net Worth, संपत्ति तथा Earning Sources

शाहरुख खान जो भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता, एवं एक प्रसिद्ध टेलीविज़न हस्ती है। इन्होंने 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ ये एक सफल व्यवसायी तथा एक सफल निवेशक भी है तथा एशिया के सबसे अमीर अभिनेता है। Hurun India Rich List 2024 के अनुसार शाहरुख खान की कुल Net Worth 7300 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही ये भारत तथा एशिया के सबसे अमीर अभिनेता है। फ़िल्मी अभिनय के अलावा शाहरुख खान के अन्य Earning Sources भी है जैसे – Red Chilli Entertainment Production House, क्रिकेट फ्रैंचाइज़ में निवेश, ब्रांड Promotion आदि। इस ब्लॉग पोस्ट में हम कितना कमाते है शाहरुख खान ? शाहरुख खान की Net Worth, संपत्ति तथा Earning Sources का विस्तार से वर्णन करेंगे।

कितना कमाते है शाहरुख खान ? शाहरुख खान की Net Worth, संपत्ति तथा Earning Sources

शाहरुख खान ने अपने अभिनय की शुरुआत 1980 में रंगमंचों व टेलीविज़न धारावाहिकों से की। इन्होंने अपने फिल्मी अभिनय की शुरुआत 1992 में “दीवाना” फिल्म से की जो हिट फिल्म साबित हुई। शाहरुख ने अपने कैरियर में अब तक 72 फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें से इनकी कुछ खास फ़िल्में निम्न है –

दिलवाले दुलहनिया ले जायेंगे (1995)
कुछ कुछ होता है (1998)
कभी खुशी कभी गम (2001)
देवदास (2002)
कल हो ना हो (2003)
वीर ज़ारा (2006)
चक दे इंडिया (2007)
ओम शांति ओम (2007)
रब ने बना दी जोड़ी (2008)
रा.वन (2011)
पठान, जवान, डोंकी (2023)

कितना कमाते है शाहरुख खान ? शाहरुख खान की Net Worth, संपत्ति तथा Earning Sources

शाहरुख खान : Properties

कितना कमाते है शाहरुख खान ? शाहरुख खान की Net Worth, संपत्ति तथा Earning Sources

मन्नत बंगला, बांद्रा (मुंबई)
लंदन के Part Lane Area में अपार्टमेंट
Beverly Hills में विला
दिल्ली में घर
दुबई में घर
Alibaug में फार्महाउस

शाहरुख खान : Car Collection

Bugatti Veyron ( 12 Cr.)
Rolls-Royce Phantom (9.5 Cr.)
Bentley Continental GT (3.29 Cr.)
Mercedes-Benz
Audi
Range Rover etc.

शाहरुख खान : Earning Sources

कितना कमाते है शाहरुख खान ? शाहरुख खान की Net Worth, संपत्ति तथा Earning Sources

अभिनय (Acting) –

Life Style Asia Report के अनुसार शाहरुख खान की प्रति मूवी फीस 150-250 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा ये मूवी में Profit Sharing पर भी अभिनय करते है जिनमें इनकी फीस तो minimum या कभी कभी नहीं भी रहती है और
मूवी जितना प्रॉफिट करती है उसका कुछ हिस्सा इनका होता है। “पठान” मूवी में इनकी फीस कुछ भी नहीं थी लेकिन मूवी की कमाई का 60 प्रतिशत इनका हिस्सा था अतः इनको इस मूवी से लगभग 200 करोड़ रूपए मिले। इसी प्रकार “जवान” मूवी में इनकी फीस 100 करोड़ रूपए तथा 60 प्रतिशत मूवी की कमाई में हिस्सा। 2023 में रिलीज़ हुई “डोंकी” मूवी में इनकी फीस 28 करोड़ थी।

Production House –

शाहरुख खान ने 2002 में अपना एक Production House “Red Chilli Entertainment” के नाम से खोला जो आज इनकी कमाई के मुख्य Source में से एक है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका सालाना Turnover 500 करोड़ रुपये है।

खेल (Sports) –

इस क्षेत्र में भी इनका बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट है जो निम्न प्रकार है –
IPL की franchise Kolkata Knight Riders में Co-ownership – सालाना 70-80 करोड़ की आय
CPL की Franchise Trinbago Knight Riders में Co-ownership
T20 Global League की franchise Capetown Knight Riders में Co-ownership
Motor Sporting League के One Super Series में Mumbai Franchise में Investment

शादियाँ एवं स्टेज Performances –

Bollywood में Marriage & Stage Performances की शुरुआत शाहरुख खान ने ही की थी। एक साल में इनके पास लगभग 250 शादियों का निमंत्रण आता है जिसमे से ये औसतन 10-15 शादियाँ ही attend कर पाते है। हाल ही में Dubai की एक शादी में इन्होंने 30 मिनट की स्टेज डांस परफॉरमेंस के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज किये।

ब्रांड Endorsement –

एक रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख 1 दिन की ऐड शूटिंग का 3-4 करोड़ रुपये चार्ज करते है। ये बहुत से अलग-अलग ब्रांड्स का promotion करते है जो निम्न प्रकार है –

KidZania Park Franchise me 26 % share holding
Dubai Tourism – #BEMYGUEST
BigBasket
Hyundai
Frooti
D’decor
Fair & Handsome
FoodPanda
Reliance Jio
ICICI Bank
Denver
Kent
DishTv
Nokia

उपर्युक्त ब्रांड्स के अलावा भी शाहरुख खान अन्य ब्रांड का प्रमोशन भी करते है जिसे Pepsi, Lux, LG TV इत्यादि।

ऊपर बताये गए Earning Sources के अलावा शाहरुख खान विभिन्न कंपनियों के शेयर्स में तथा इंडिया एवं दुबई आदि के Real Estate में भी निवेश करते है जिनसे इनको बहुत अधिक कमाई होती है।

Leave a Comment