कितनी संपति के मालिक है Mr. Perfectionist आमिर खान ? आमिर खान की Net Worth और Earning Sources के बारे में जानिए

हमारी वेबसाइट starvault.in में आपका स्वागत है। इस Blog के माध्यम से हम आमिर खान की Net Worth और Earning Sources के बारे में जानेंगे। हमारे इस blog साइट पर आपको विभिन्न महत्वपूर्ण Personalities की Net Worth, Property तथा Earning Sources के बारे में जानकारी मिलती है। यहाँ आप यह देख सकते है की आपका पसंदीदा स्टार की Net Worth कितनी है और वो कहाँ-कहाँ से Earning करता है। तो आइये चलते है आमिर खान की Net Worth और Earning पर।

आमिर खान जिनका पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ। इन्हें बॉलीवुड में Mr. Perfectionist के नाम से जाना जाता है। ये एक अभिनेता, फिल्म निर्माता और फिल्म निदेशक है। आमिर खान ने बचपन से ही अपने चाचा नासिर हुसैन के साथ फिल्म “यादों की बारात” (1973) के साथ ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी। इनकी पहली फिल्म “होली” (1984) थी जिसमें इन्होंने एक सहायक अभिनेता का रोल किया था। एक मुख्य अभिनेता के रूप में इनकी पहली फिल्म “कयामत से कयामत” (1988) थी। तब से लेकर अब तक आमिर खान 40 से अधिक फिल्में कर चुके है। जिनमें से कुछ प्रमुख फ़िल्में निम्न है –

राख (1989)
दिल (1990)
दिल है की मानता नहीं (1991)
रंगीला (1995)
राजा हिंदुस्तानी (1996)
सरफरोश (1999)
दिल चाहता है (2001)
लगान (2001)
फना (2006)
रंग दे बसंती (2006)
तारे जमीन पर (2007)
गजनी (2008)
3 इडियट (2009)
धूम (2013)
PK (2014)
दंगल(2016)

आमिर खान की Net Worth ?

टाइम्स ऑफ़ इंडिया तथा कुछ अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान की Net Worth 1862 करोड़ रुपये है। आमिर खान की Net Worth में महत्वपूर्ण हिस्सा उनके अभिनय का है उसके बाद सबसे बड़ा हिस्सा उनके ब्रांड Endorsement का है। हालाँकि आमिर खान का खुद का “आमिर खान Productions” नाम से एक Production हाउस भी है।इनकी हल की फिल्म “लाल सिंह चड्डा” थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई। उस फिल्म से आमिर खान को 50 करोड़ रुपये मिले।

आमिर खान की Net Worth

आमिर खान : Property ?

Beverly Hill Mansion ( लगभग 75 करोड़)
Sea Facing Bandra Home (लगभग 60 करोड़)
Panchgani Farmhouse (लगभग 7 करोड़)
Mercedes-Benz S600
Rolls-Royce Ghost

आमिर खान : Earning Sources ?

  1. अभिनय (Acting) – यह आमिर खान की Net Worth का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। रिपोर्ट्स की अनुसार आमिर खान एक फिल्म के लिए 80-100 करोड़ रुपये चार्ज करते है। साथ ही में फिल्म में Profit Sharing भी करते है। जैसे “लाल सिंह चड्डा” में इनको Profit Sharing से 50 करोड़ की Earning हुई। हालाँकि कोविड के बाद इनकी फिल्मी कैरियर से रिटायरमेंट की ख़बरें आ रही थी लेकिन उसके बाद 2022 में “लाल सिंह चड्डा” जैसी फिल्म आई और आगे भी ‘सितारे जमीन पर है’ फिल्म पर काम चल रहा है।
  2. Production House – ‘आमिर खान प्रोडक्शंस (AKP)’ के नाम से इनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसकी शुरुआत 1999 में हुई। AKP की पहली फ़िल्म लगान (2001) थी यह फ़िल्म बहुत सफल रही। ‘तारे जमी पर’, ‘तलाश’, ‘दिल्ली बेल्ली’ आदि इनके द्वारा निर्मित कुछ फिल्में है।
  3. Brand Ambassador – आमिर खान कई प्रसिद्ध Brands के Brand Ambassador है। जैसे – TATA Sky, Vedanta, PhamEasy, PhonePe, Samsung, Dastum India, Vivo, CEAT Limited, Godrej Group, UNICEF, Dream 11 आदि।
  4. Brand Endorsement – ये कई प्रसिद्ध ब्रांड का promotion भी करते है जैसे – Coca-cola, Snapdeal, Atithi Devo Bhav, Titan Watch, Etislat Mobile, StarPlus, Walkasoo आदि।

उपरोक्त Earning Sources के अलावा इनका Real Estate तथा Furniture रेंटल Startups में भी बड़ा निवेश है जहाँ से भी इनको Earning होती है।

Leave a Comment