हमारी वेबसाइट starvault.in में आपका स्वागत है। आज हम Bollywood के खिलाड़ी अक्षय कुमार की Net Worth तथा उनकी Earning के बारे में जानेंगे। हमारी इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न प्रमुख व्यक्तियों की संपत्ति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है। इसी श्रंखला में आज हम अक्षय कुमार की संपत्ति के बारे में जानेंगे।
अक्षय कुमार जिनका वास्तविक नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। जिन्हें प्यार से अक्की तथा खिलाडी कुमार के नाम से भी जानते है। इनका जन्म 09 सितम्बर 1967 को दिल्ली में हुआ। ये एक अभिनेता तथा फिल्म प्रोडूसर है। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा Don Bosco High School, Matunga से कीतथा उच्च शिक्षा के लिए गुरु नानक खालसा कॉलेज में दाखिला ले लिया। अक्षय कुमार को बचपन से ही खेलों में रूचि थी तथा वे अपनी कॉलेज की पढाई बीच में छोड़कर थाईलैंड चले गए। वहां इन्होंने पांच साल तक मार्शल आर्ट सीखी। उन्होंने वहां “थाई बॉक्सिंग” भी सीखी।
थाईलैंड से आने के बाद अक्षय कुमार ने कोलकाता की एक ट्रेवल एजेंसी में काम किया। अक्षय कुमार ने बतौर सैफ भी काम किया है। इसके बाद इन्होंने मुंबई में अपना एक मार्शल आर्ट स्कूल खोला। एक बार अपनी स्कूल में इनको इनके Students ने 2 घंटे के फोटोशूट के लिए 5,000 /- रुपये दिए। इसके बाद इन्होंने मॉडलिंग को अपना कैरियर बनाने का मन बना लिया।
अक्षय कुमार के अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत अपनी पहली फिल्म “सौगंध” से की। इसके बाद 1992 में “खिलाड़ी” के रूप में एक हिट फिल्म दी। “खिलाड़ी” फिल्म के बाद इन्होंने इस खिलाड़ी सीरीज की कई फिल्में दी जैसे – मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाडियों का खिलाड़ी, Mr. और Mrs. खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ी 420 आदि।
अक्षय कुमार ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। जिनमें से मोहरा, धड़कन, हेरा फेरी, पैडमैन, ओह माय गॉड, वेलकम, सिंह इज किंग, मिशन मंगल, दे दना दन इनकी कुछ प्रमुख फ़िल्में है।
Property ?
- An Appartment in Juhu (80 Cr.)
- Four Flats in Transcon Triumph Building, Andheri (18 Cr.)
- A Villa in Goa (5 Cr.)
- A House in Canada
- A House in Mauritious
Car Collection ?
Rolls Rouce Phantom VII, Land Rover Range Rover Vogue, Porche Cayenne, Mercedes V-Class, Mercedes GLS, Mercedes GL350, Jeep Compass.
Net Worth ?
अक्षय कुमार की Net Worth लगभग 2660 करोड़ रुपये है। अक्षय कुमार एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रोडूसर भी है। इसके अलावा अक्षय कुमार विभिन्न पॉपुलर ब्रांड्स के साथ डील कर उनका प्रमोशन भी करते है।
Earning Sources ?
1. अभिनय (Acting) – अक्षय कुमार भारत के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक है। ये एक फिल्म के लिए 70 – 110 करोड़ रुपये तक चार्ज करते है। इन्होंने अब तक 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है और कई हिट फिल्में दी है। ये अपने निजी जीवन में अनुशासन के लिए जाने जाते है तथा साल में 4-5 फ़िल्में कर लेते है।
2. Brands & Clothes Startups – अक्षय कुमार अभिनय के अलावा कई ब्रांड्स के ओनर या पार्टनर है जैसे –
Force XI – यह अक्षय कुमार का एक Clothing Brand है।
Good Glamm Group – Personal care and Wellness Products for Men.
Two Brothers Organic Farm – यह एक Agritech स्टार्टअप है।
Khalsa Worriors – यह World Kabbadi League की एक टीम है जिसके मालिक अक्षय कुमार है।
3. Production House – अक्षय कुमार अभिनेता होने के साथ-साथ एक फिल्म Producer भी है। इन्होंने 2008 में “Hari Om Enterprise” के नाम से अपना एक Production House खोला। 2011 में इसका नाम बदलकर Cape of Good Films कर दिया। इस प्रोडक्शन हाउस ने कई हिट फिल्मे जैसे – खट्टा-मिट्ठा, तीस मार खां, थैंकू, बॉस रुस्तम, अतरंगी आदि।
इन्होने 2011 में “Grazing Goat Picture” नाम से एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस से भी पार्टनरशिप की जिसने ओह माय गॉड जैसी फिल्में दी है।
4. Brand Endorsement – अक्षय कुमार कई प्रसिद्ध ब्रांड्स का प्रमोशन करते है और रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक ब्रांड डील के लगभग 6 करोड़ रुपये तक चार्ज करते है। TATA Motors, Dollar Club, Policy Bazzar आदि इनके द्वारा प्रमोट होने वाले कुछ ब्रांड्स है।