भाईजान सलमान खान की जबरदस्त संपत्ति, Net Worth और Earning Sources

आपका हमारी वेबसाइट starvault.in पर स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बॉलीवुड में भाईजान सलमान खान की जबरदस्त संपत्ति, सलमान खान की Net Worth और Earning Sources का विस्तार से वर्णन करेंगे। सलमान खान जिन्हें बॉलीवुड में टाइगर/सुल्तान/भाईजान के नाम से जाना जाता है। इनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ । ये एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध TV Presenter, फिल्म Producer एवं उद्यमी है। विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की Net Worth 2900 करोड़ रुपये है।

इन्होंने अपना टेलीविज़न स्क्रीन कैरियर 1980s के दशक में Campa Cola नाम के प्रोडक्ट की Advertisement के साथ शुरू किया। इसके बाद इन्होंने Limca प्रोडक्ट के लिए भी Advertisement किया। इन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1988 में “बीवी हो ऐसी” नामक फिल्म में एक सहायक रोल के साथ की। एक मुख्य कलाकार के रूप में इनकी पहली फिल्म 1989 में “मैंने प्यार किया” थी। तब से लेकर अभी तक ये 100 से अधिक प्रोजेक्ट पर काम कर चुके है। इनकी हिट फिल्मों में से कुछ फ़िल्में निम्न प्रकार है –

हम आपके है कौन (1994)
करण-अर्जुन (1995)
हम साथ साथ है (1999)
वॉन्टेड (2009)
दबंग (2010)
रेड्डी (2011)
बॉडीगार्ड (2011)
एक था टाइगर (2012)
किक (2014)
बजरंगी भाईजान (2015)
सुल्तान (2016)
टाइगर जिन्दा है (2017)

“Sikandar”, “Kick 2”, “Tiger vs Pathan”, “Mission Chulbul Singham” सलमान खान के कुछ upcoming project है।

इनको अब तक अपनी फिल्मों के लिए कुल 47 अवार्ड मिल चुके है। जिनमें एक निर्माता के रूप में 2 नेशनल फिल्मफेयर अवार्ड (Chillar Party और Bajrangi bhaijaan के लिए ) और 2 बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड “मैंने प्यार किया” और “कुछ कुछ होता है” के लिए मिले।

सलमान खान की Net Worth : Property & Car Collection

Galaxy Apartment , मुंबई के बांद्रा में (कीमत लगभग 100-150 करोड़)
Arpita Farmhouse , पनवेल में (150 Acre में)
Beach House , Gorai (कीमत लगभग 100 करोड़)
Burj Pacific Tower, दुबई में एक Apartment
Private Yacht ( लगभग 3 करोड़)
Car Collection (Audi A8L, Audi RS7, Range RoverVogur Autobiography, Mercedex S class, Mercedex Benz AMG, Porche Cayenne Turbo)

सलमान खान की Net Worth : Earning Sources

सलमान खान की Net Worth

  1. अभिनय (Acting) – अभिनय सलमान खान की Net Worth का महत्वपूर्ण हिस्सा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान एक मूवी के लिए 100-150 करोड़ चार्ज करते है। इसके अलावा ये मूवी में Profit Sharing पर भी डील sign करते है। जैसे – “टाइगर 3” के लिए इन्होने 100 करोड़ रुपये लिए तथा मूवी की 60 % profit share लिया।
  2. Social Media – सलमान खान की सोशल मीडिया पर fan following बहुत जबरदस्त है। इनके Instagram पर लगभग 70 मिलियन followers है। अतः सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ये लगभग 50 लाख रुपये चार्ज करते है।
  3. Personal Brands –
    (i) Being Human – यह एक फैशन ब्रांड और चैरिटी फाउंडेशन है जिसकी स्थापना सलमान खान ने 2007 में की। इसी के नाम से “Being Human Clothing” ब्रांड को सलमान खान ने 2012 में यूरोप में लॉन्च किया तथा 2013 में भारतीय बाजार में आया। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी ब्रांड वैल्यू 235 करोड़ रुपये है।(ii) Being Strong – सलमान खान ने 2020 में फिटनेस के क्षेत्र में Equipment ब्रांड “Being Strong” को लॉन्च किया। इसकी पुरे भारत में SK-27 Gym के नाम से लगभग 300 branches है।
    (iii) Production Banner – “Salman Khan Films (SK Films)” के नाम से इनका एक प्रोडक्शन हाउस है जो सलमान खान की Net Worth का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई। इसने बहुत सी सुपरहिट फ़िल्में दी है। “बजरंगी भाईजान”, “ट्यूबलाइट”, “रेस 3”, “भारत” इसकी कुछ प्रमुख फ़िल्में है।
    (iv) Bigg Boss – यह एक टीवी रियलिटी शो है जिसको सलमान खान होस्ट करते है। सलमान खान इसके प्रति एपिसोड का 20-25 करोड़ रुपये चार्ज करते है।
    (v) Personal Care ब्रांड – सलमान खान ने 2020 में Personal Care Brand “FRSH” को लॉन्च किया। इसमें इनके साथ Scentials Beauty Care and wellness Pvt. Ltd. पार्टनर है। सबसे पहले covid में इस ब्रांड ने सैनिटाइज़र लॉन्च किया।
  4. Brand Ambassador –
    GRM Overseas – बासमती चावल और गेहूँ का आता निर्यात
    Yatra.com (5 % stack)
    Chingari
    Bombay Municipal Corporation
    CP Plus – CCTV camera
    SEL Tiger TMT- Shyam Matalics Long Product
    Emami Health & Tasty, Himani Best choice, and Rasoi
    Britania’s Tiger Biscuit
    Wheel – Detergent Powder
    Ranbaxy’s Revital – Men’s nutracutical brand
    Bharat Pay
    Inagural Kho-Kho world cup
  5. Brand Endorsement –
    Chlomint, Sangini, Relaxo, Blackberry Playbook, Dixcy Scott, SF Sonic Batteries, Rotomac Pen, Splash, Astral United, Red Tape shoes, Real Me, Navratan, Zupee, Lux Venus इत्यादि।

उपरोक्त earning sources के अलावा सलमान खान का Real Estate में बहुत अधिक पैसा निवेश है जैसी Exact value की अभी जानकारी नहीं है। रियल एस्टेट सलमान खान की Net Worth का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

 

Leave a Comment